एक और चिटफंड कंपनी की हेराफेरी

◆ एजेंटो ने डीएम से की ताला बंदी की शिकायत

◆ एडवांश चेक देकर किया गुमराह

उरई(जालौन)। लोंगो की गाढ़ी कमाई को कम समय में दो गुना करने का लालच देने वाली एक चिटफंड कंपनी के दफ्तर में ताला लटक रहा है। कंपनी के मैनेजर का मोवाइल  स्विच आफ है। इस बात को लेकर निवेशक ही नहीं कंपनी के एजेंट भी परेशान है। ये पहली कपंनी नहीं है, इसके पहले भी हेराफेरी हुई है। इस पूरे मामले की शिकायत डीएम से की गई है।

गौरतलब हो कि जनपद में चिटफंड कंपनी के जाल में लोग फसते ही जा रहे है। धन दो गुना करने का फंडा दिखा कर सरे आम लोगो के साथ धोखाधड़ी हो रही है। शहर के स्टेशन रोड पर  एक किराए के मकान में सन लाइफ एग्रो एंड कंसलर्टस लि.कंपनी का दफ्तर खुला हुआ था। इसमें आरडी एफडी के माध्यम से निवेश करने वालों को तीन साल में ही जमा राशि का दोगुनी धनराशि लौटाने का •ारोसा दिया जाता था। वर्ष २०१० में चिटफंड कंपनी की शुरुआत हुई और छह साल में ही करोड़ों का निवेश हो गया। कुछ समय तो लोंगो को पैसा समय पर लौटाया गया लेकिन बाद में टरकाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। छह माह पूर्व ही कंपनी का स्टाफ ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया। एजेंट लखनऊ स्थित हैड आफिस पहुचे तो वहां  पर भी ताला लटकता मिला। अब एजेंटो ने डीएम से शिकायत की है। कहा है 10 करोड़ से अधिक तो हमारा ही फसा है।  इसके अलावा कई और निवेशक है जिनका करोड़ो रूपये जमा है। डीएम से मांग की है कि कपनी की जाँच करा कर उन्हें जमा धन दिलाया जाये।

Leave a comment