मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानून व्यवस्था पर किया सरकार का बचाव
मांगी कुछ समय की मोहलत
पेयजल पर अधिकारीयों से की वार्ता
ऋषी न्यूज संवाद उरई | एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जिले में आई केंद्रीय खादय प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत मे कानून व्यवस्था पर प्रदेश की योगी सरकार का बचाव किया है । उन्होने कहा कि आज प्रशासन स्वतंत्रता के साथ काम कर रहा है जिसकी वजह से वारदात का सही खुलासा हो जाता है जबकि पूर्व में ऐसा नहीं होता था| पूर्व की सरकार पर तंज कसा और कहा की पहले गुंडों , माफियाओं को पनाह मिलती थी जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद थे । अपराध करने वाले जेल में पहुँच रहे है | प्रदेश में नई सरकार को केवल 2 माह हुए हैं । कुछ समय और दीजिये सब ओके हो जायेगा |
लोधी समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने आयीं केंद्रीय खादय प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की प्रदेश सुधर की ओर आगे बढ़ने लगा है | दो माह की सरकार ने जो फैसले लिए उसकी प्रशंसा हो रही है | विकास का पहिया तेजी से घूमेगा | उन्होंने कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है । कुछ घटनाओं के जिक्र करने पर वह चुप ही रही और बोली कुछ समय में बदलाव सड़क पर चलने वाले आम आदमी को भी नजर आने लगेगा | केंद्रीय खादय प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की । इसमें उन्होंने बताया की कि पिछली सरकार के कार्यकाल की पेयजल परियोजनाओं का संचालन कागजों में हो रहा है । भ्रष्टाचार के कारण सारी परियोजनाएँ आधी अधूरी रह गयी और लोंगो को लाभ नहीं मिल पाया | सभी परियोजनाओं जाँचकराइ जाएगी । उन्होने कहा कि बुंदेलखंड को पेयजल संकट से मुक्त कराया जायेगा | इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है | यहाँ के लिए बजट भी दे दिया | कहा की समय समय पर समीक्षा भी होगी | केंद्र सरकार के कामों की प्रशंसा की| देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है | दौरान सांसद भानूप्रताप वर्मा , पूर्व संसद गंगा चरण राजपूत,मनोज राजपूत अदि मौजूद रहे |